Jalandhar News: लोकसभा सदस्य सुशील रिंकू बाढ़ प्रभावित लोगों के घरों तक खाद्य सामग्री लेकर पहुंचे

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों की मदद के लिए पिछले कई दिनों से जुटे लोकसभा सदस्य सुशील कुमार रिंकू आज लोहियां ब्लाक के प्रभावित ईलाकों में अपने घरों में फंसे लोगों के लिए कश्तियों में खाद्य सामग्री लेकर पहुंचे।

सांसद ने प्रभावित लोगों को खाने-पीने का सामान उपलब्ध कराते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार इस संकट के समय में उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशों पर प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा बड़े पैमाने पर राहत कार्य चलाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी डीलर ने महिला को पीटा, कपड़े भी फाड़े, भारी हंगामा

उन्होंने कहा कि प्रशासन की मदद से मुंडी चोलीय़ां में फंसे प्रभावित लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। सांसद ने कहा कि प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक संस्थाएं भी राहत कार्य में बड़ा योगदान दे रही हैं। उन्होंने बताया कि आज धक्का बस्ती, मंडाला छन्ना, मुंडी चोलीय़ां, चक मंडाला, गट्टी पिंड, नसीरपुर आदि स्थानों पर प्रभावित लोगों तक खाद्य सामग्री पहुंचाई गई है।

ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप

उन्होंने राहत कार्यों में सामाजिक संसथाओं द्वारा निभाई जा रही भूमिका की सराहना करते हुए अन्य लोगों को भी मानवता की सेवा के लिए आगे आने कि लिए कहा। सांसद ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत पहुंचाने के लिए प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों की लोगों द्वारा भरपूर सराहना की जा रही है।

उन्होंने कहा कि प्रशासन मुसीबत में फंसे लोगों का पूरा ख्याल रख रहा है और प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। इस अवसर पर उन्होंने राहत कार्यों में सहयोग देने के लिए समाज सेवी संस्थायों महाजन सभा जालंधर, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर मॉडल हाउस, गदईपुर इंडस्ट्री एसोसिएशन का भी धन्यवाद किया।

VIDEO- नूरां सिस्टर्स ने लूट ली महफिल | अली… अली … पर सब को झुमाया















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *