Uttarakhand News: उत्तराखंड में लगातार बारिश जारी, ऋषिकेश में चेतावनी रेखा के करीब पहुंची गंगा, कई ट्रेन हुई रद्द, अलर्ट जारी

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, उत्तराखंड। Uttarakhand News: उत्तराखंड में बारिश जारी है। लगातार हो रही इस बारिश के चलते राज्य में रेड अलर्ट जारी किया गया है। सभी जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ही रहने की अपील की गई है। मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ों तक भारी बारिश के चलते हाहाकार है। लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान पर हैं और खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।

ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप

उत्तराखंड में बुधवार को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही उत्तराखंड में मंगलवार रात को दर्दनाक हादसा हुआ। बीती रात करीब 7:30 ‌बजे कोटद्वार से करीब 3 किलोमीटर आगे दुगड्डा की ओर लालपुर के समीप एक कार अनियंत्रित होकर खो नदी में जा गिरी। कार में जनपद बिजनौर निवासी 5 युवक सवार थे, जो दुगड्डा क्षेत्र में घूमने के लिए आए थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया।

मौसम के रेड अलर्ट को देखते हुए जिला अधिकारियों ने अपने-अपने जिले में छुट्टी की घोषणा की है। उत्तराखंड के 8 जिलों देहरादून, उत्तरकाशी, नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत ,पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर में कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। बच्चों को घरों में रहने की अपील की है। भारी बारिश के चलते सड़कें और राजमार्ग भी बंद है।

ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी डीलर ने महिला को पीटा, कपड़े भी फाड़े, भारी हंगामा

लगातार हो रही वर्षा के चलते हरिद्वार यार्ड में जलभराव होने व ओएचई पोल गिरने से देहरादून से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस और उज्जैनी एक्सप्रेस रद्द कर दी गईं, जबकि देहरादून से चलने वाली पांच ट्रेनों का संचालन हरिद्वार से किया गया। वंदे भारत एक्सप्रेस और उज्जैनी एक्सप्रेस रद्द होने की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

VIDEO- नूरां सिस्टर्स ने लूट ली महफिल | अली… अली … पर सब को झुमाया

Nooran Sisters Live| नूरां सिस्टर्स ने लूट ली महफिल | अली... अली ... पर सब को झुमाया। Daily Samvad













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *