IKGPTU: आई.के.जी पी.टी.यू में 10 दिवसीय एन.सी.सी कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप की शुरूआत

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। IKGPTU: आई.के.गुजराल पंजाब टेक्नीकल यूनिवर्सिटी (IKGPTU) में 10 दिवसीय एन.सी.सी (नेशनल कैडेट कॉर्प्स) के कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप ((सी.ए.टी.सी) की शुरूआत हुई है। यह कैम्प यूनिवर्सिटी में 19 जुलाई तक चलेगा। इसका आयोजन 21 पंजाब बटालियन एन.सी.सी कपूरथला की तरफ से किया गया है।

यूनिवर्सिटी के तरफ से डिपार्टमेंट आफ स्टूडेंट वेलफेयर अपने एन.सी.सी विंग के तहत इस कैम्प की मेजबानी कर रहा है। यूनिवर्सिटी के कुलपति डा.सुशील मित्तल ने इस कैंप को स्टूडेंट्स के लिए बेहतर अवसर बताते हुए यूनिवर्सिटी कैडेट्स गर्व से इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने 21 पंजाब बटालियन एन.सी.सी कपूरथला को इस आयोजन के लिए यूनिवर्सिटी के चुनाव के लिए धन्यवाद किया है।

ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी डीलर ने महिला को पीटा, कपड़े भी फाड़े, भारी हंगामा

रजिस्ट्रार डा.एस.के मिश्रा ने कहा कि कैंप में भाग लेने आ रहे सभी कैडेट्स देश प्रेम एवं हौंसले की मिसाल हैं। इस अवसर पर कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विशाल ओपल ने कहा कि एन.सी.सी राष्ट्रीय स्तर की अपनी तरह की एक अनूठी संस्था है, जो समग्र युवा सशक्तिकरण एवं राष्ट्रीय एकता को समर्पित है। उन्होंने बताया कि विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के 400 से अधिक कैडेट्स इस कैंप में भाग ले रहे हैं। उनमें ऐसे कैंप के जरिये नेतृत्व करने की क्षमता बढ़ाई जाती है।

ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप

सभी कैडेट्स को यहाँ फ्रंट लाइनर बनने के लिए प्रशिक्षित दिया जाएगा। इसके इलावा कैडेट्स को मानचित्र पढ़ना, हथियार प्रशिक्षण एवं ड्रिल जैसे विषय भी सिखाए जाएंगे। कैडेटों के शारीरिक विकास को ध्यान में रखते हुए इन 10 दिनों के दौरान उन्हें फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केट बॉल एवं एथलेटिक्स जैसी कई तरह की खेल प्रतियोगिताओं से भी जोड़ा जाएगा, ताकि उनका शारीरिक स्टेमिना भी बढ़ाया जा सके।

कर्नल विशाल ओपल ने यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. सुशील मित्तल एवं सभी का मेजबानी के लिए एवं जरूरत का बुनियादी ढांचा व सुविधाएं यूनिवर्सिटी परिसर में मुहैया करवाने के लिए विशेष तौर पर आभार व्यक्त किया। यूनिवर्सिटी कोऑर्डिनेटर डा. चंद्रप्रकाश एवं टीम मेंबर सहायक प्रोफेसर नवीन शर्मा ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया।

VIDEO- नूरां सिस्टर्स ने लूट ली महफिल | अली… अली … पर सब को झुमाया














Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *