Delhi Flood: जानलेवा साबित हो रही बाढ़, पानी में डूबने से तीन बच्चों की मौत

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Delhi Flood: हरियाणा सरकार द्वारा हथिनीकुंड बैराज से यमुना में लगातार पानी छोड़े जाने के कारण राष्ट्रीय राजधानी की अधिकांश सड़कें नदियों में बदल गईं और पानी लोगों के घरों, श्मशान घाटों और अन्य स्थानों में घुस गया। आलम ये है कि बाढ़ का पानी सुप्रीम कोर्ट और लाल किले तक पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी डीलर ने महिला को पीटा, कपड़े भी फाड़े, भारी हंगामा

अब खबर सामने आ रही है कि दिल्ली के नॉर्थ वेस्ट जिले के मुकुंदपुर इलाके में जलभराव से तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक बच्चे बारिश के बाद जमा हुए पानी में नहाने गए हुए थे उसी दौरान डूबने की वजह से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार

पुलिस मामले की जांच कर रही है। तीनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है। बताया जा रहा है कि, तीनों बच्चो की उम्र 12 से 15 साल के बीच थी। यमुना नदी में तीन दिन पहले 45 साल का रिकॉर्ड टूटने के बाद जल स्तर शुक्रवार को अपराह्न तीन बजे कम होकर 208.25 मीटर पर आ गया ।

दिल्ली के कई अहम इलाके अब भी जलमग्न हैं। बृहस्पतिवार को यमुना का जल स्तर तीन घंटे तक स्थिर रहा लेकिन शाम सात बजे से यह फिर बढ़कर 208.66 मीटर पर पहुंच गया जो खतरे के निशान 205.33 मीटर से तीन मीटर अधिक था।

VIDEO- नूरां सिस्टर्स ने लूट ली महफिल | अली… अली … पर सब को झुमाया















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *