Flood In Punjab: मनाली में लापता PRTC की बस के कंडक्टर जगसीर सिंह की मिली लाश

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Flood In Punjab: मनाली में लापता हुए पीआरटीसी (PRTC) बस कंडक्टर जगसीर सिंह का शव भी मिल गया है। जानकारी के मुताबिक शव कुल्लू से बरामद हुआ है। इससे पहले, संगरूर जिले के रहने वाले बस चालक सतगुर सिंह का शव बरामद किया गया था।

ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते यात्रियों को मनाली ले जा रही पीआरटीसी लापता हो गई थी। जानकारी मिली थी कि ये बस ब्यास नदी में बह गई है। उनकी तलाश के लिए पटियाला से पीआरटीसी अधिकारियों की एक टीम भेजी गई। टीम को कल बस ड्राइवर का शव तो मिल गया लेकिन कंडक्टर के बारे में कुछ पता नहीं चल सका।

ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी डीलर ने महिला को पीटा, कपड़े भी फाड़े, भारी हंगामा

वहीं अब कंडक्टर का शव भी मिल गया है। पीआरटीसी के पटियाला स्थित मुख्य कार्यालय से प्राप्त विवरण के अनुसार, चंडीगढ़ डिपो से 8 जुलाई की सुबह यात्रियों को लेकर मनाली जा रही यह बस (नंबर पीबी 65 बीबी 4894) रोजाना की तरह शाम को वहां पार्किंग में खड़ी की गई थी। इसी दौरान ड्राइवर और कंडक्टर बस के साथ ही गिर गए।

VIDEO- नूरां सिस्टर्स ने लूट ली महफिल | अली… अली … पर सब को झुमाया















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *