डेली संवाद, चंडीगढ़। Netweb Technologies IPO: नेटवेब टेक्नोलॉजीज (Netweb Technologies) का आईपीओ आज निवेशकों के सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। इसके 88.58 लाख इक्विटी शेयरों की पब्लिक ऑफरिंग के बदले 23.77 लाख शेयरों के लिए बोली मिल चुकी है। इसके दम पर आईपीओ को खुलते ही करीब 0.27 फीसदी का सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। इश्यू आज खुला है और 19 जुलाई को बंद होगा।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
रिटेल इंवेस्टर्स ने इनके लिए आरक्षित रखे गए 35 फीसदी शेयर्स में से 41 फीसदी हिस्सा खरीद लिया है। वहीं कंपनी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व रखे गए हिस्से को 1.47 गुना बुकिंग मिल चुकी है। हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल्स ने अपने लिए रखे गए 19.22 लाख शेयरों में से 26 फीसदी हिस्सा सब्सक्राइब कर लिया है जिसके तहत कुल आईपीओ में फिलहाल 15 फीसदी हिस्सा इन्होंने ले लिया है।
नेटवेब टेक्नोलॉजीज के आईपीओ का प्राइस ब्रांड 475 रुपये से लेकर 500 रुपये तक तय किया है। नेटवेब टेक्नोलॉजीज के आईपीओ के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम देखें तो ये 368 रुपये पर है और कल के मुकाबले इसमें 12 रुपये की गिरावट देखी जा रही है। कल इसका जीएमपी 380 रुपये पर था।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
हालांकि 368 रुपये के जीएमपी के मुताबिक हरेक शेयर पर 368 रुपये (500+ 368) = 868 रुपये हर शेयर पर इसकी लिस्टिंग देखी जा सकती है। हालांकि यहां ये बताना जरूरी है कि जीएमपी शेयर की लिस्टिंग के लिए एकदम सटीक तरीका नहीं है और इसके आधार पर इक्विटी बाजार की लिस्टिंग हमेशा तया नहीं होती है।
VIDEO- नूरां सिस्टर्स ने लूट ली महफिल | अली… अली … पर सब को झुमाया






