डेली संवाद, पंजाब। Sidhu Moose Wala Murder: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala Murder) की हत्या मामले में एक बड़ी जानकारी सामने आई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी के मुताबिक, सिद्धू मूसेवाला को मारने के लिए इस्तेमाल किए गए हथियारों की आपूर्ति एक पाकिस्तानी युवक ने की थी, जो वर्तमान में दुबई में रहता है। युवक की पहचान हामिद के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक इस हत्याकांड में पहली बार किसी पाकिस्तानी नागरिक की सीधी भूमिका सामने आई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एजेंसी के अधिकारियों ने कहा कि हामिद मूसेवाला की हत्या से पहले लॉरेंस ने दुबई में बिश्नोई गिरोह के बुलंदशहर स्थित नियमित हथियार आपूर्तिकर्ता शाहबाज अंसारी से भी मुलाकात की थी।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
इसी दौरान हामिद ने उसे कनाडा में बिश्नोई के करीबी सहयोगी गैंगस्टर सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ के साथ अपने करीबी रिश्ते के बारे में बताया। बता दें कि पिछले साल 29 मई को पंजाब के मानसा जिले के जवाहरके गांव में छह बदमाशों ने सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
एनआईए द्वारा अदालत में जमा किए गए दस्तावेजों के अनुसार, जांच के दौरान यह पाया गया कि शाहबाज अंसारी कई बार दुबई गया था और इस दौरान वह दुबई में हवाला ऑपरेटर के रूप में काम करने वाले पाकिस्तानी नागरिक फैजी खान के संपर्क में आया था। फैजी खान ने ही अंसारी को हामिद से मिलवाया था। ऐसी ही एक बैठक के दौरान, अंसारी और हामिद ने हथियारों की तस्करी और व्यापार और भारत को हथियारों और गोला-बारूद की खेप की आपूर्ति पर चर्चा की थी।