डेली संवाद, हिमाचल प्रदेश। Weather Update: हिमाचल प्रदेश में मौसम का कहर थम नहीं रहा है। पिछले हफ्ते राज्य के कई हिस्सों में बारिश और उफनती नदियों से हुई तबाही के बाद एक बार फिर बादल फटने की खबर सामने आ रही है। यहां कुल्लू के एक गांव में बादल फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए है।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
डीएसपी मुख्यालय के मुताबिक, कुल्लू के किआस गांव में बादल फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। इसके अलावा 9 गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। इसके साथ ही मनाली में 15 से ज्यादा होटल और कई गाड़ियां नदी में बह गईं। ग्रीन टैक्स बैरियर के पार मनाली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे को भारी नुकसान पहुंचा है।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
प्रशासन ने एनडीआरएफ की मदद से कसोल आलू ग्राउंड और अन्य जगहों पर फंसे 63 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। पिछले 42 घंटे से हो रही बारिश के कारण जिले में भारी क्षति हुई है। जिला प्रशासन लगातार राहत एवं बचाव कार्य में जुटा हुआ है।
प्रशासन का कहना है कि आपदा से निपटने के लिए जिले में एनडीआरएफए, पुलिस, होम गार्ड और पर्वतारोहण संगठनों की बचाव टीमें तैनात की गई हैं। सभी आवश्यक सेवाओं को बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। सड़कें बंद होने और दूरसंचार सेवाएं ठप होने के कारण अभी तक नुकसान का आकलन संभव नहीं हो सका है।
VIDEO- नूरां सिस्टर्स ने लूट ली महफिल | अली… अली … पर सब को झुमाया






