FIFA Women’s World Cup 2023: 20 जुलाई से विमेंस फीफा वर्ल्ड का होगा आगाज, जाने कब, कहां और कैसे देखें

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। FIFA Women’s World Cup 2023: 20 जुलाई से विमेंस फीफा वर्ल्ड का आगाज होगा जो इस टूर्नामेंट का 9वां संस्करण होगा। पहली बार विमेंस फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन 2 देश मिलकर करने वाले जिसमें एक ऑस्ट्रेलिया और दूसरा न्यूजीलैंड हैं। इस बार कुल 32 टीमें विमेंस फीफा वर्ल्ड कप में कप जीतने के इरादे से खेलने उतरेंगी। इस मेगा इवेंट का खिताबी मुकाबला 20 अगस्त को सिडनी ओलंपिक स्टेडियम में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार

विमेंस फुटबॉल का पिछली बार वर्ल्ड कप फ्रांस में साल 2019 में खेला गया था। वहीं इस बार मेगा इवेंट का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और नार्वे की टीम के बीच में खेला जाएगा। पिछले 2 फीफा वर्ल्ड कप के संस्करण में संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) की टीम का दबदबा देखने को मिला है। इस बार भी वह खिताब जीतने की प्रबल दावेदारों में सबसे आगे चल रही है।

ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार

अमेरिका के अलावा इंग्लैंड विमेंस फुटबॉल टीम भी पिछले 2 वर्ल्ड कप में काफी बेहतर खेल दिखाने में कामयाब हुई है, लेकिन वह सेमीफाइनल से आगे का सफल नहीं तय कर पायी है। इस बार इंग्लैंड की टीम को अपना पहला मुकाबला हैती के खिलाफ 22 जुलाई को खेलना है। सह-मेजबान में दूसरी टीम ऑस्ट्रेलिया की भी गिनती प्रबल दावेदारों में की जा रही है।

VIDEO- नूरां सिस्टर्स ने लूट ली महफिल | अली… अली … पर सब को झुमाया

Nooran Sisters Live| नूरां सिस्टर्स ने लूट ली महफिल | अली... अली ... पर सब को झुमाया। Daily Samvad













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *