डेली संवाद, अमेरिका। Punjab News: विदेश से आए दिन पंजाबियों की मौत की खबरें सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर अमेरिका से सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक पंजाबी यवक की मौत हो गई है।
मृतक युवक का नाम हशनप्रीत सिंह (22) बताया जा रहा है जोकि पंजाब के बनूड़ के पास गांव मुथयारन का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि हशनप्रीत सिंह की कैलिफोर्निया की मिल्टन लेक में डूबने से मौत हो गयी है। मौत की खबर सुनते ही घर में मातम छा गया है।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
बता दे कि हशनप्रीत दो बहनों का इकलौता भाई था। वह डेढ़ साल पहले दिसंबर 2021 में होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए अमेरिका गया था। हशनप्रीत सिंह अपने दोस्तों के साथ मिल्टन झील पर घूमने गया था, जहां उसका पैर फिसल गया और वह झील में गिर गया।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
जिसके बाद गोताखोरों ने उसे तुरंत बाहर और अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बता दें कि डेढ़ माह पहले हसनप्रीत के पिता कश्मीर सिंह की भाखड़ा नहर में डूबने से मौत हो गई थी, जिसके बाद हसनप्रीत ही अपनी मां का एकमात्र सहारा था।
VIDEO- नूरां सिस्टर्स ने लूट ली महफिल | अली… अली … पर सब को झुमाया







