डेली संवाद, चंडीगढ़। Sim Card New Guidelines: देशभर में ऑनलाइन धोखाधड़ी एक बड़ी समस्या बन गई है। ऐसे ऑनलाइन फ्रॉड में सबसे ज्यादा सिम का इस्तेमाल किया जाता है। ज्यादातर धोखेबाज हर बार नया सिम इस्तेमाल करते हैं। यही वजह है कि सरकार सिम कार्ड की संख्या सीमित करने की योजना बना रही है। अभी तक एक आईडी पर 9 सिम कार्ड जारी किए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
हालाँकि, सरकार इसे 9 से घटाकर 4 करना चाहती है। मतलब, अगर ऐसा हुआ तो लोगों को एक आईडी पर सिर्फ 4 सिम ही मिल पाएंगे। ऐसा करने से ऑनलाइन धोखाधड़ी से भी बचा जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव एक आईडी पर सिम कार्ड की संख्या चार तक सीमित करने पर विचार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
जानकारी मिली है कि सरकार ने सिम कार्ड सीमित करने की योजना पर दिशानिर्देशों को भी मंजूरी दे दी है। ये दिशानिर्देश जल्द ही आम जनता के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। इतना ही नहीं, सरकार सिम वेरिफिकेशन प्रक्रिया को ऑनलाइन करने पर भी विचार कर रही है। इससे ऑनलाइन धोखाधड़ी रोकने में भी मदद मिलेगी।
VIDEO- नूरां सिस्टर्स ने लूट ली महफिल | अली… अली … पर सब को झुमाया






