Punjab News: भरते खिलाड़ी करेंगे मुख्यमंत्री भगवंत मान का सपना साकार, पंजाब बनेगा अग्रणी राज्य

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: हैदराबाद में जवाला गुट्टा बैडमिंटन अकैडमी में एक महीने की ट्रेनिंग हासिल करने के बाद पंजाब लौटे खिलाड़ियों के चेहरों पर उत्साह और रौनक देखने वाली थी। बातचीत में आठ वर्षों के युवान बांसल, 10 वर्षों की कामिल सबरवाल, 13 वर्षों के शीवान ढींगरा और 14 वर्षों की आरुशी मेहता आत्म विश्वास से भरे थे।

नई उम्र के इन खिलाड़ियों का निशाना अब पुलेला गोपीचन्द, सायना नेहवाल, पी. वी. सिंधु, जवाला गुट्टा, लक्ष्य सेन की तरह बैडमिंटन की दुनिया में शिखर पर पहुँचना है। ऐसा आत्म-विश्वास सभी 34 खिलाड़ियों में देखने को मिला जब वह अपनी ट्रेनिंग के तजुर्बे खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर के साथ सांझे कर रहे थे। पंजाब भवन चंडीगढ़ का चौगिर्दा इन उभरते खिलाड़ियों के जोश और उत्साह से भरा हुआ था।

ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार

मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से पंजाब को खेल में देश का नंबर एक राज्य बनाने का सपना यह खिलाड़ी अब अपनी लगन और मेहनत के साथ पूरा करेंगे। पंजाब के खेल विभाग की तरफ से अपने खर्च किए पर हैदराबाद ट्रेनिंग के लिए भेजे 34 खिलाड़ी एक महीने के दौरान द्रोणाचार्य ऐवार्डी और पूर्व भारतीय बैडमिंटन कोच एस. एम. आरिफ से सीखे गुणों और तकनीकों से अपने रोज़मर्रा के अभ्यास के दौरान सीध लेते रहेंगे।

भारतीय बैडमिंटन स्टार जवाला गुट्टा की तरफ से कैंप के दौरान खिलाड़ियों के साथ की मुलाकात के बाद हर खिलाड़ी में उस जैसा बनने की दृढ़ता पैदा हुई। खेल मंत्री मीत हेयर के साथ मुलाकात के दौरान खिलाड़ियों ने एक महीने के दौरान हुए तजुर्बे भी सांझे किए। कोर्ट में खेलने की नयी तकनीकों और स्टरैचिंग की विधि खिलाड़ियों को सबसे अधिक पसंद आई।

ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार

मीत हेयर ने खिलाड़ियों को विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार पंजाब के खिलाड़ियों को खेल के अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुँचाने के लिए हर संभव यत्न किये जा रहे हैं और नयी खेल नीति राज्य की खेल और खिलाड़ियों को नई दिशा देगी। इस मौके पर खिलाड़ियों ने पंजाब के मीत हेयर को सम्मान चिह्न भी भेंट किया जो जवाला गेंदा अकैडमी की तरफ से खेल मंत्री के लिए विशेष तौर पर भेजा गया था।

खेल विभाग के डायरैक्टर हरप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि 8 साल से 15 साल तक उम्र वर्ग के कुल 34 बैडमिंटन खिलाड़ियों ने हैदराबाद में एक महीना ट्रेनिंग हासिल की। इनमें 18 लड़कियाँ और 16 लड़के थे। इन खिलाड़ियों के साथ वरुण कुमार और सहनाज़ ख़ान कोच भी गए थे। कैंप की समाप्ति पर पंजाब के खिलाड़ियों की तरफ से पेश की भंगड़े की पेशकारी ने जवाला गुट्टा अकैडमियों के सभी खिलाड़ियों का मन मोह लिया।

VIDEO- नूरां सिस्टर्स ने लूट ली महफिल | अली… अली … पर सब को झुमाया

https://youtu.be/kwXhPkxqfh8














Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *