Crime News: MBBS छात्रा ने इस अस्पताल के डॉक्टर पर लगाया यौन शोषण का आरोप, पुलिस पहुंची तो जमकर हंगामा

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, पटना। Crime News: मेडिकल की पढ़ाई करने वाली MBBS की एक 25 वर्षीय छात्रा ने एक 32 साल के सरकारी डॉक्टर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। छात्रा का आरोप है कि डाक्टर ने विवाह का झांसा देकर यौन शोषण किया। छात्रा ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। इस दौरान पुलिस ने शिकायत के आधार पर डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।

इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिस वाले डॉक्टर को उसके केबिन से घसीटते हुए लेकर आए और थाने ले गए। उधर, पीड़ित छात्रा का कहना है कि उसने शादी का वादा किया था, लेकिन जब शादी करने को कहा तो मुकर गया और मुजफ्फरपुर से ट्रांसफर करवाकर गया स्टेशन भाग आया।

ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार

जानकारी के मुताबिक 2 साल पहले डॉक्टर अतुल शेखर मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में तैनात थे। लड़की भी वहीं से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी। दोनों में बातचीत बढ़ी और वो करीब आ गए। पीड़िता का कहना है कि डॉक्टर अतुल शेखर ने शादी की झांसा दिया और दो साल तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।

खबर के मुताबिक जब शादी की बात को लेकर उसकी तरफ से दबाव बनाया गया तो आरोपी डॉक्टर ने अपना ट्रांसफर गया के मगध मेडिकल कॉलेज के शिशु विभाग में करावा लिया और बातचीत बंद कर दी। जिसके बाद युवती ने मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाने में शादी के नाम पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया।

ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस एक्शन में आई। गुरुवार को लड़की के साथ मुजफ्फरपुर पुलिस की टीम गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची। पुलिस को देखते ही चिकित्सक अस्पताल के अधीक्षक के कमरे में घुस गया। दो घंटे तक पुलिस उसका इंतजार करती रही, लेकिन अधीक्षक ने कहा कि मेरे जाने के बाद आप कार्रवाई कर सकते हैं। दोपहर 12.30 में अधीक्षक के निकलते ही, पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया।

आरोपी डॉक्टर अधीक्षक के कमरे से निकलने को तैयार नहीं था। जिसके बाद पुलिस उसे घसीटते हुए बाहर लेकर आई। गिरफ्तारी की सूचना स्थानीय थान को देने का बाद आरोपी को लेकर मुजफ्फरपुर के लिए निकल गए। मुजफ्फरपुर थाने की एसआई बबीता कुमारी ने बताया कि एक छात्रा ने अहियापुर थाने में डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कराया था।

VIDEO- नूरां सिस्टर्स ने लूट ली महफिल | अली… अली … पर सब को झुमाया

Nooran Sisters Live| नूरां सिस्टर्स ने लूट ली महफिल | अली... अली ... पर सब को झुमाया। Daily Samvad













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *