डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब में कट्टर इमानदार सरकार (AAP Govt.) का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी नेताओं के संरक्षण में जालंधर में अवैध कालोनियां (Illegal Colonies) और अवैध रूप से कामर्शियल व रेजीडेंशियल कंस्ट्रक्शन कर सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
जालंधर के कई इलाके में एक के बाद कई अवैध कालोनियां काटी गई है। यही नहीं, इन अवैध कालोनियों में अवैध तरीके से कोठियां बनाकर बेची जा रही है। जिससे नगर निगम और राजस्व विभाग को रोज लाखों रुपए का चूना लग रहा है। बस्तिय़ात इलाके समेत फोकल प्वाइंट में नहरों पार नई अवैध कालोनी में कोठियां बनाकर बेची जा रही है।
नगर निगम के अधिकारी के मुताबिक अवैध कालोनियों में नक्शा पास नहीं किया जा रहा है। जिससे कालोनाइजर कोठियां बनाकर बेच रहे हैं। इसका कोई नक्शा पास नहीं होता है। उक्त कालोनाइजर द्वारा नगर निगम के अधिकारियों से सांठगांठ कर के करोड़ों रुपए की फीस चोरी की जा रही है।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
अवैध कालोनियों का जाल बिछाने वाले कालोनाइजरों द्वारा दावा किया जा रहा है कि उसकी कालोनी में बन रही कोठियों के नक्शे और एनओसी है। लेकिन जिस हिसाब से मौके पर कोठियां बन रहीं, उससे साफ जाहिर है कि नक्शे पास नहीं हो सकते हैं। अब देखना यह है कि क्या स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी करने के मामले की जांच करवाएंगे या नहीं?