डेली संवाद, पंजाब। Flood In Punjab: पंजाब में बाढ़ का कहर लगातार जारी है। मालवा और दोआबा के बाद अब माझा भी बाढ़ की चपेट में आ गया है। अब जानकारी मिल रही है कि पठानकोट को हिमाचल प्रदेश से जोड़ने वाला चक्की पुल बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पानी के बहाव के कारण इस पुल की नींव क्षतिग्रस्त हो गई है।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
इसके साथ ही करतारपुर कॉरिडोर को भी अगले 3 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। अब श्रद्धालु अगले 3 दिनों तक पाकिस्तान स्थित श्री करतारपुर साहिब के दर्शन नहीं कर पाएंगे। हालांकि, रावी नदी में पानी अभी भी नियंत्रण में है और प्रवाह सामान्य है, लेकिन इसके बावजूद गांव मकौड़ा पत्तन और आसपास के 7 गांवों का गुरदासपुर से संपर्क टूट गया है।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
बुजुर्गों, बच्चों और बीमारों को निकालने के लिए सेना की नावें गांवों में जा रही हैं। वहीं हलका लेहरा के मूनक क्षेत्र में घग्गर नदी का जलस्तर कम होने के बावजूद इलाके में बाढ़ जारी है, जिसके चलते एक युवक के 100 फीट चौड़े और करीब 15 फीट गहरे पानी में बहने की खबर है। पता चलते ही आसपास के गांवों के लोग और डीएसपी व थाना प्रभारी पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और पानी में डूबे युवक को ढूंढने का प्रयास किया गया।