डेली संवाद ,लुधियाना। Punjab News: लुधियाना की नगर निगम से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि लुधियाना की नगर निगम में एक नया विवाद सामने आया है। और वह विवाद है निगम कमिश्नर द्वारा एमटीपी की छुट्टी पर लगाए गए ऑब्जेक्शन। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नगर निगम के एमटीपी ने 5 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन किया था।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
इस आवेदन पर निगम कमिश्नर ने कईं ऑब्जेक्शन लगा दिए जिससे तंग होकर एमटीपी ने अपना इस्तीफा दे दिया। एमटीपी का नाम रजनीश वधवा बतया जा रहा है। दरअसल एमटीपी रजनीश वधवा ने 5 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन डाला था, उनको राजस्थान के माउंट आबू में लगने वाले मेडिटेशन शिविर में शामिल होना था।
जिसके उन्होंने 17 जुलाई को 21 जुलाई से लेकर 25 जुलाई तक की छुट्टी का आवेदन नगर निगम कमिश्नर के पास किया था। यह आवेदन निगम कमिश्नर के पास 20 जुलाई को पहुंचा। जिस पर नगर निगम कमिश्नर डॉक्टर शेना अग्रवाल की ओर से बड़े तीखे सवाल खड़े करते हुए 5 ऑब्जेक्शन लगा दिए गए।
निगम कमिश्नर द्वारा लगाए गए ऑब्जेक्शन:-
- छुट्टी के साथ नियम लगाए जाए।
- छुट्टी EL है या CL है यह नहीं बताया गया।
- साल में अभी तक कितनी छुट्टी ली गई है, यह नहीं बताया गया।
- छुट्टी का आवेदन आज मेरे पास पहुंचा है जबकि ऑफिसर छुट्टी सैंक्शन बिना छुट्टी पर जा चुका है।
- इस छुट्टी को लोकल गवर्नमेंट सेक्रेटरी से मंजूरी दी जानी है।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
जिसके बाद निगम कमिश्नर के इस तरह के रवैया से तंग आकर एमटीपी की ओर से अपना इस्तीफा मेल कर दिया गया है। कमिश्नर द्वारा छुट्टी के आवेदन पर ऑब्जेक्शन को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किया जा रहे है। यह भी कहा जा रहा है कि दोनों के बीच कुछ सही नहीं चल रहा है जिसके चलते कमिसनर ने एमटीपी की छुट्टी पर ऑब्जेक्शन लगाए है।
इसके पीछे कई तरह की बातें भी सामने आ रही हैं। जिसमें चंडीगढ़ रोड पर वर्धमान प्रोजेक्ट के तहत इल्लीगल ढंग से बने 29 एसीओ को कंपाउंड करने का मुद्दा, ग्रैंड वॉक को लेकर चल रही विजिलेंस इंक्वारी पर रिपोर्ट और शहर में धड़ल्ले से बन रही इलीगल बिल्डिंगो पर कारवाई ना हो पाने सहित कई अन्य बातें इसके पीछे का बड़ा कारण बताई जा रही है।