डेली संवाद, कनाडा। Punjab News: कनाडा में पंजाबियों ने शर्मनाक काम किया है। इससे विदेशों में पूरे पंजाबी राष्ट्र की छवि को नुकसान पहुंचा है।’ कनाडा पुलिस ने वाहन चोरी के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ कर भारतीय मूल के 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी के सामान समेत 90 लाख डॉलर से ज्यादा की संपत्ति जब्त की गई है।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
बताना जरूरी है कि ये सभी आरोपी पंजाब के हैं। पील क्षेत्रीय पुलिस ने कहा कि पील क्षेत्रीय नगर पालिका क्षेत्र और ग्रेटर टोरंटो एरिया (जीटीए) में कई ट्रैक्टर-ट्रेलर और वाहन चोरी की घटनाओं की जांच के लिए मार्च में एक संयुक्त टास्क फोर्स का गठन किया गया था। जांच में इसे ‘प्रोजेक्ट बिग रिग’ नाम दिया गया और इस गिरोह का भंडाफोड़ हुआ और जीटीए के विभिन्न शहरों से भारतीय मूल के 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
पुलिस अधिकारी मार्क हेवुड ने बताया कि आरोपी सड़क किनारे से ट्रक चोरी करते थे। पील पुलिस के जांच और आपातकालीन सेवाओं के उप प्रमुख निक मिलिनोविच ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बलकार सिंह (42), अजय अजय (26), मंजीत पारा (40), जगजीवन सिंह (25), अमनदीप (41), करमशंद सिंह (58), जसविंदर अटवाल (45) लखवीर सिंह (45), जगपाल सिंह (34), उपकरण संधू (31), सुखविंदर सिंह (44), कुलवीर बैंस (39), बंशीधर लालसरन (39), शोबित वर्मा (23), सुखनिंदर ढिल्लों (34) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।