Gonda News: LBS के प्राचार्य के विरुद्ध शिक्षक संघ ने खोला मोर्चा, शुरू हुआ रचनात्मक प्रतिरोध के अंतर्गत सत्याग्रह एवं दृगबंद आंदोलन

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, गोण्डा। Gonda News: श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा के शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. शैलेंद्र नाथ मिश्र ने कॉलेज के प्राचार्य प्रो. रवींद्र कुमार के विरुद्ध सार्वजनिक स्तर पर मोर्चा खोल दिया है। महाविद्यालय परिसर में शास्त्री जी की प्रतिमा के नीचे अध्यक्ष, शिक्षक संघ आज सुबह 10 बजे से 12 बजे दोपहर तक रचनात्मक प्रतिरोध करते हुए सत्याग्रह एवं दृगबंद अनशन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी सीमा और भारतीय सचिन की LOVE STORY, क्या जासूस है सीमा?

अध्यक्ष प्रो. शैलेंद्र नाथ मिश्र ने बताया कि प्राचार्य मनमानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक संघ द्वारा प्राचार्य जी को महाविद्यालय स्तरीय समस्याओं के उन्मूलन हेतु दिए गए समस्त पत्रों मे से अभी तक कोई संज्ञान न लिया जा रहा है। विभिन्न मांग पत्र के बावजूद संघ कार्यकारिणी को कभी भी वार्ता के लिए नहीं बुलाया जा रहा है।

शिक्षक संघ का ये है आरोप

  • गत वर्ष गांधी जयंती पर शिक्षक संघ द्वारा स्टाफ रूम को सुव्यवस्थित एवं सुसज्जित करने के लिए रचनात्मक प्रतिरोध करने के बावजूद प्राचार्य जी के द्वारा कोई कार्य न कराना।
  • महाविद्यालय में प्राचार्य जी द्वारा विद्यार्थियों से लेकर प्रबंध तंत्र तक अनेक-कोणीय संघर्ष निर्मित करना।
  • प्राचार्य जी द्वारा प्रबंध तंत्र के माननीयअध्यक्ष-उपाध्यक्ष-सचिव एवं अन्य पदाधिकारियों को गुमराह करना।
  • प्राचार्य जी द्वारा अपने पद की गरिमा के विरुद्ध निरपेक्ष न रहकर शिक्षक संघ चुनाव में सक्रिय रूप से संलग्न होना।
  • शिक्षक संघ-निर्वाचन के पश्चात प्राचार्य पद की गरिमा एवं आचार संहिता के सर्वथा प्रतिकूल जाकर शिक्षक संघ के समानांतर संघ के कुछ सदस्यों की बैठक कर अध्यक्षता करना निर्वाचित पदाधिकारी का शपथ ग्रहण कराना।
  • महाविद्यालय में प्राचार्य जी द्वारा अपने कार्य को छोड़कर एडमिनिस्ट्रेटिव पॉलिटिक्स करना; जिसके अंतर्गत महाविद्यालय में कई गुटों का निर्माण करना, जिसके परिणामस्वरूप महाविद्यालय की स्वच्छ छवि को आघात पहुंचाना।
  • प्राचार्य जी द्वारा हठधर्मिता के कारण शिक्षकों की समयबद्ध प्रोन्नति में बाधा डालना।
  • महाविद्यालय शिक्षकों एवं कर्मचारियों के परिचय पत्र को निर्गत करने में हस्ताक्षर करने को लेकर प्राचार्य जी और माननीय सचिव प्रबंध समिति का आमने-सामने आना।
  • प्राचार्य जी स्वयं द्वारा बनाए गए किसी भी नियम को मनमाने तौर पर कभी भी परिवर्तित कर देना।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार

अध्य़क्ष प्रो. शैलेंद्र नाथ मिश्र के मुताबिक इसी तरह प्राचार्य के अप्रासंगिक एवं दूरदर्शी निर्णयों के अनेक उदाहरण हैं। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि आइए … न्याय के इस संघर्ष में सत्याग्रह एवं दृगबंद अनशन में हिस्सा लें। जिससे कालेज की बेहतरी के लिए काम हो सके।

VIDEO- नूरां सिस्टर्स ने लूट ली महफिल | अली… अली … पर सब को झुमाया















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *