डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब से बड़ी खबर है। पंजाब के अमृतसर से सनसनी मचाने वाली खबर सामने आ रही है। खबर है कि पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर बादल और पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम मजीठिया का नजदीकी अकाली नेता हेरोइन के खेप के साथ गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी युवती और भारतीय युवक की LOVE STORY
जानकारी के अनुसार अकाली नेता तेजबीर सिंह को हेरोइन के साथ अमृतसर की काउंटर इंटेलिजेंस ने गिरफ्तार किया है। अकाली नेता से 110 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। उक्त नेता तेजबीर सिंह सुखबीर सिंह और बिक्रम मजीठिया का बहुत ही करीबी बताया जा रहा है। साथ ही यह भी बता दें कि तेजबीर सिंह अमृतसर में स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया (SOI) का जिला प्रधान है।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
काउंटर इंटेलिजेंस के इंचार्ज अमनदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि एक आरोपी से पूछताछ के बाद खुलासा हुआ जिसके चलते अकाली नेता तेजबीर सिंह को गिरफ्तार किया गया। जिक्रयोग्य है कि पहले से दर्ज मामले में 3 लाख रुपए की ड्रग मनी, 100 ग्राम हेरोइन व एक कार भी बरामद हो चुकी है।