डेली संवाद, श्री मुक्तसर साहिब। Encounter In Punjab: पंजाब के जिला श्री मुक्तसर साहिब से बड़ी खबर सामने आ रही है खबर है। कि बीती रात श्री मुक्तसर साहिब में गैंगस्टरों और पुलिस में मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ के दौरान दो गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही दोनो गैंगस्टर इस गोलीबारी में घायल हो गए है जिनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गत दिवस एक लड़की के पैर में गोली मारने का मामला सामने आया था जिसमें लड़की घायल हो गई थी। पुलिस जांच द्वारा में पता चला कि इस घटना को गैंगस्टर गतिविधियों में शामिल अजय गुम्बर ने अंजाम दिया है। जिसके बाद पुलिस ने गांव चक मदरसा के पास की घेराबंदी कर दी।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
23 जुलाई को रात 8:30 बजे के करीब गांव चक मदरसा पुल रजबाहा पर नाकाबंदी की गई थी। उस समय आरोपी अजय गुंबर व संदीप उर्फ सन्नी भिंदर आते दिखे। जिन्होंने पुलिस को देखते ही गोली चला दी। जवाब में पुलिस ने भी आरोपियों पर गोली चलाई। इस दौरान अजय की टांग में गोली गली। पुलिस पार्टी द्वारा दोनों आरोपियों को काबू कर लिया गया।