डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने सीनियर पत्रकार नवीन सेठी के पिता मनजीत कुमार सेठी (66) के निधन पर दुःख का प्रगटावा किया है।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
अपने शोक संदेश में दुःखी परिवार के साथ हमदर्दी ज़ाहिर करते हुए स. जौड़ामाजरा ने परमात्मा के समक्ष अरदास की कि वह दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में शाश्वत निवास प्रदान करें और इस असह्य दुख की घड़ी में नवीन सेठी और उनके परिवार को ईश्वरीय आदेश मानने का हौंसला प्रदान करें।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
मनजीत कुमार सेठी काफ़ी समय से बीमार थे। उन्होंने आज प्रातः काल इलाज के दौरान पी.जी.आई. में आखिरी साँस ली।