डेली संवाद, मोहाली। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान की इच्छा अनुसार ज़िला एस. ए. एस. नगर के कुछ हिस्सों में पेचिश (डायरिया) के प्रकोप से प्रभावित लोगों को मानक इलाज मुहैया करवाए जाने को यकीनी बनाने के मद्देनज़र पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाः बलबीर सिंह ने सोमवार को मोहाली स्थित डा. बी. आर. अम्बेडकर स्टेट इंस्टीट्यूट आफ मैडीकल सायंसज़ (एमज़) में पेचस के मरीज़ों के लिए बनाऐ गए विशेष वार्ड का औचक दौरा करके वहाँ के प्रबंधों का जायज़ा लिया।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
स्वास्थ्य मंत्री ने मरीज़ों के साथ बातचीत करके हुये उनका हालचाल जानने के इलावा उनसे फीडबैक भी लिया जिससे मरीज़ों को मानक इलाज यकीनी बनाया जा सके। इस मौके पर उनके साथ स्वास्थ्य सेवाओं के डायरैक्टर डाः आदर्शपाल कौर, परिवार भलाई विभाग के डायरैक्टर डाः रविन्दरपाल कौर और ए. आई. एम. एस. मोहाली के प्रिंसिपल डाः भवनीत भारती भी उपस्थित थे।
डाः बलबीर सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पेचिश के मरीजों की सही देखभाल को यकीनी बनाने के लिए एक समर्पित वार्ड स्थापित किया गया है और पंजाब सरकार की तरफ से दस्त से पीड़ित लोगों का मुफ़्त इलाज किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कुछ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की भी शिनाख़्त की गई है, जहाँ पेचिश फैलने का अंदेशा है और स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर प्रभावित लोगों को क्लोरीन की गोलियाँ मुहैया करवा रही हैं। उन्होंने कहा, “क्लोरीन की गोलियाँ बाँटने के इलावा, हम ऐसे क्षेत्रों में टैंकरों के द्वारा पीने योग्य पानी की सप्लाई भी कर रहे हैं। “
स्वास्थ्य मंत्री ने समूह लोगों को यह भी विनती की कि यदि किसी को भी बुख़ार या, बार-बार पतले दस्त हों जैसे लक्षण हों तो तुरंत सिवल सर्जन या किसी स्वास्थ्य अधिकारी को सूचित किया जाये जिससे स्वास्थ्य टीमें से तरफ से तुरंत क्लोरीन की गोलियाँ मुहैया करवाई जाएँ और पीने वाले पानी के टैंकर भेजने के इलावा सिवल अस्पताल में मरीज़ का मुफ़्त इलाज किया जा सके।
उन्होंने राज्य के लोगों को भी अपील की कि वे अपने घरों में पानी की जांच करवाने के लिए स्वास्थ्य टीमों का सहयोग करें जिससे यह यकीनी बनाया जा सके कि उनको पीने वाला साफ़ पानी मिल रहा है।