डेली संवाद, चंडीगढ़। 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द ही दो बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। अब तक जारी AICPI इंडेक्स के मुताबिक, मोदी सरकार आगामी चुनाव से पहले कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर सकती है। अगर ऐसा किया गया तो सरकार द्वारा कर्मचारियों को दिया जाने वाला महंगाई भत्ता 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
अगर कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ेगा तो उनकी सैलरी में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा पेंशनभोगियों को बढ़ी हुई पेंशन भी मिलेगी। इसके साथ ही खबर है कि सरकार डीए में बढ़ोतरी के साथ-साथ एचआरए में भी बढ़ोतरी कर सकती है। बता दें कि एचआरए शहरों के हिसाब से दिया जाता है। इसे तीन श्रेणियों में बांटा गया है।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
केंद्र सरकार द्वारा साल में दो बार DA बढ़ाया जाता है। जनवरी में इसे बढ़ाया गया है और अब जुलाई में इसे बढ़ाया जाएगा। यह बढ़ोतरी श्रम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों पर निर्भर करती है। मई 2023 के लिए AICPI इंडेक्स डेटा जारी किया गया है। इस हिसाब से महंगाई भत्ते की दर 45.57 अंक पर पहुंच गई है। अब जून के आंकड़े 31 जुलाई को जारी होंगे। जुलाई में डीए 4 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है।
अगर डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो न्यूनतम 18,000 रुपये वेतन पर सालाना बढ़ोतरी 8,640 रुपये होगी। इसके साथ ही 56 हजार की बेसिक सैलरी पर महंगाई भत्ते में 27,312 रुपये की बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा पेंशनभोगियों की पेंशन में भी बढ़ोतरी होगी। इसका फायदा करीब 1 करोड़ पेंशनभोगियों और कर्मचारियों को मिलेगा।