डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: इस समय की बड़ी खबर जालंधर के श्री सिद्ध बाबा सोढ़ल मंदिर से सामने आ रही है। खबर है की श्री सिद्ध बाबा सोढ़ल मंदिर ट्रस्ट और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी आमने सामने हो गयी है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह मामला दीवार के निर्माणकार्य को लेकर हो रहा है।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
बताया जा रहा है कि सोढ़ल मंदिर ट्रस्ट द्वारा दावा किया जा रहा है कि उनके पास दीवार के निर्माणकार्य को लेकर परमिशन है जबकि दूसरी तरफ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भी दावा किया कि उनके पास भी चिट्ठी है जिसमे वह जगह उनके पास होने का प्रमाण है। जिसको लेकर श्री सिद्ध बाबा सोढ़ल मंदिर ट्रस्ट और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी आमने सामने हो गई है।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
वहीं इस मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर थाना 8 के पुलिस अधिकारी पहुंच गए है और मामले को शांत करवाने की कोशिश की जा रही है। यहां हम आपको बता दे कि पिछले कुछ दिनों से पंजाब में लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण गत दिवस वहां की दीवार गिर गई थी। जिसका मलवा एक गाड़ी पर गिरा था और गाड़ी भी श्रतिग्रस्त हो गई थी।