डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब में आज DC दफ्तरों में कामकाज पूरी तरह से बंद रहेगा। प्रदेश की तहसीलों के बाद आज डीसी दफ्तर से लेकर एसडीएम दफ्तर तक भी हड़ताल की जाएगी। आज डीसी दफ्तरों में कोई काम नहीं होगा। डीसी दफ्तरों के कर्मचारी भी हड़ताल पर चले गए हैं।
दरअसल, रोपड़ से सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के विधायक दिनेश चड्ढा का मामला कुछ ज्यादा ही गहराने लगा है। कर्मचारी इस बात पर अड़े हैं कि जब तक सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती और विधायक माफी नहीं मांगते, उनका संघर्ष ऐसे ही जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
यहां हम आपको बता दें कि सोमवार को कर्मचारी विधायक दिनेश चड्ढा के घर के बाहर इकट्ठा हुए और धरना दिया। सोमवार को केवल रोपड़ डिवीजन में हड़ताल थी, लेकिन अब मिनिस्ट्रियल स्टाफ यूनियन ने पूरे पंजाब में संघर्ष शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
मिनिस्ट्रियल स्टाफ यूनियन पंजाब के प्रधान तेजिंदर सिंह नंगल ने कहा कि 25 और 26 को सभी DC दफ्तरों से लेकर तहसीलों तक कलम छोड़ हड़ताल रहेगी। 26 जुलाई को सारे कर्मचारी रोपड़ में इकट्ठा होंगे। 26 जुलाई को सरकार और विधायक के खिलाफ रैली की जा रही है।