डेली संवाद, बठिंडा। Punjab News: पंजाब पुलिस ने आज बठिंडा में सर्च ऑपरेशन चलाया है। पंजाब पुलिस ने बठिंडा रेंज में विशेष घेराबंदी एवं तलाशी अभियान के दौरान 41 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस ऑपरेशन के तहत पुलिस टीमों ने 3.5 लाख रुपये की ड्रग मनी, 197.13 ग्राम हेरोइन, 14 किलो चूरापोस्त, 225 लीटर अवैध शराब और आठ मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी, असामाजिक तत्वों और अपराधियों को रोकने पर केंद्रित अभियान शुरू किया गया था। यह अभियान बठिंडा रेंज के दोनों पुलिस जिलों बठिंडा और मानसा में एक साथ चलाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए विशेष डीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने बताया कि पुलिस टीमों ने ऑपरेशन के दौरान 33 एफआईआर दर्ज की हैं और 41 असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीमों ने 3.5 लाख रुपये की ड्रग मनी, 197.13 ग्राम हेरोइन, 14 किलो चूरा पोस्त, 225 लीटर बरामद किया है।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
विशेष डीजीपी ने कहा कि इस ऑपरेशन का उद्देश्य क्षेत्र में पुलिस बल की उपस्थिति बढ़ाकर आम लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करना और असामाजिक तत्वों के बीच पुलिस का डर पैदा करना है। बता दें कि बठिंडा पुलिस ने 15 एफआईआर दर्ज कर 20 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि मानसा पुलिस ने 18 एफआईआर दर्ज कर 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।