डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: कांग्रेस से इस समय की दुखद सामने आ रही है। खबर है कि कांग्रेस के पूर्व मंत्री का निधन हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के पूर्व मंत्री गुरविंदर सिंह अटवाल का मंगलवार को निधन हो गया है।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने श्रीनगर के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली है। बताया जा रहा है कि वह श्रीनगर में एक अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए जा रहे थे तो रास्ते में उनकी तबियत बिगड़ गई। पहुंचते ही वहां उनको अस्पताल में भर्ती करवाया और वहीं ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।