डेली संवाद नई दिल्ली BAN Vs IND: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने सख्त कार्रवाई की है। शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में आउट होने पर गुस्सा दिखाने और मैच के बाद अंपायर को गाली देने के कारण उन पर 2 मैचों का प्रतिबंध लगाया गया है। इस कार्रवाई के कारण भारतीय टीम को एशिया कप के शुरुआती मैचों में बिना कप्तान के उतरना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में आउट होने के बाद हरमनप्रीत कौर ने गुस्से में स्टंप्स पर हाथ मारा। खेल उपकरण को नुकसान पहुंचाने और अंपायरों की आलोचना करने के लिए उन पर दो मैचों का प्रतिबंध लगेगा। इस सजा के बाद यह तय हो गया है कि वह एशियन गेम्स के शुरुआती मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगी।
मैच के दौरान हरमनप्रीत कौर को बांग्लादेश की गेंदबाज नाहिदा अख्तर ने एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया, लेकिन उन्होंने दावा किया कि गेंद उनके बल्ले के निचले हिस्से पर लगी थी। फील्ड अंपायर द्वारा आउट करार दिए जाने के बाद जब वह पवेलियन लौट रही थीं तो उन्होंने अपना गुस्सा स्टंप्स पर निकाला। उन्होंने अंपायर के प्रति खुलकर अपना गुस्सा जाहिर किया।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
हरमनप्रीत कौर ने आउट होने के बाद न सिर्फ हंगामा किया बल्कि बाद में जब अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान फोटो सेशन चल रहा था तो उन्होंने अंपायरों की भी आलोचना की। भारतीय कप्तान ने अंपायर का अपमान करते हुए बांग्लादेश के कप्तान से यहां तक कह दिया कि अंपायरों को दोनों टीमों के साथ ट्रॉफी समारोह में शामिल होना चाहिए। क्योंकि अंपायर के फैसले की वजह से ही मैच का नतीजा बदला है।