डेली संवाद, अमृतसर। Gurbani Telecast: श्री हरमंदिर साहिब से गुरबाणी के प्रसारण के लिए अपना खुद का सैटेलाइट चैनल स्थापित करने के लिए शिरोमणि कमेटी के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
प्रतिनिधिमंडल ने सैटेलाइट चैनल स्थापित करने के लिए आवश्यक मंजूरी मांगी। प्रतिनिधिमंडल में शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी, महासचिव भाई गुरचरण सिंह ग्रेवाल, सदस्य भाई राजिंदर सिंह मेहता, कुलवंत सिंह और सरवन सिंह कुलार शामिल थे। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
इस मौके पर धामी ने कहा कि वह अपने चैनल के स्थापित होने पर दूरदर्शन के फ्री डिश को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। इस भावना को केंद्रीय मंत्री से साझा किया गया है और उन्होंने गंभीरता से विचार कर कार्रवाई को आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया है।