डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर इलेक्ट्रिकल ट्रैडर्स वेलफेयर एसोसिएशन चेयरमैन संजय कोछड़ ने आज नगर निगम के कमिश्नर अभिजीत कपलीश से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने फगवाड़ा गेट मार्केट की समस्याओं से अवगत करवाया। संजय कोछड़ ने कहा कि फगवाड़ा गेट मार्केट में सड़क किनारे सौंदर्यीकरण का काम होना था, जो अभी तक नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
जालंधर इलेक्ट्रिकल ट्रैडर्स वेलफेयर एसोसिएशन चेयरमैन संजय कोछड़ ने बिजली कारोबारियों के मुश्किलों को लेकर नगर निगम के कमिश्नर अभिजीत कपलीश से मुलाकात की। संजय कोछड़ ने नगर निगम के कमिश्नर से मुलाकात के दौरान बताया कि फगवाड़ा गेट की बिजली मार्केट नार्थ इंडिया की सबसे बड़ी मार्केट है।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
संजय कोछड़ ने बिजली मार्केट की समस्याओं से कमिश्नर को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मार्केट में सीवरेज की समस्या है। बारिश के दिनों में जलभराव के समस्या पैदा हो जाती है। इस पर कमिश्नर अभिजीत कपलीश ने आश्वासन दिया है कि फगवाड़ा गेट मार्केट की समस्याएं प्रमुखता से हल करवाई जाएंगी।