डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: समाज सेवा के नाम पर सरकार की अरबों रुपए की जमीन कौड़ियों के भाव पर लीज पर लेकर करोड़ों रुपए का कारोबार शुरू करने वाले केएल सहगल मैमोरियल ट्रस्ट (K L SAIGAL MEMORIAL TRUST) के ट्रस्टियों की मुश्किलें बढ़ने वाली है। इस ट्रस्ट के खिलाफ स्थानीय निकाय विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं।
स्थानीय निकाय विभाग ने नगर निगम के कमिश्नर अभिजीत कपलीश को चिट्ठी भेजकर बिल्डिंग प्लान समेत आडिट के लिए लिखा है। जिससे केएल सहगल मैमोरियल ट्रस्ट के मुश्किलें बढ़ने जा रही है। यह जांच औऱ आडिट आऱटीआई एक्टिविस्ट करनप्रीत सिंह की शिकायत के बाद शुरू हुआ है। उधर, केएल सहगल मैमोरियल ट्रस्ट के मैनेजर ने कहा है कि उन्होंने ट्रस्ट से जमीन लीज पर ली है, इमारत कानूनी प्रक्रिया के तहत बनाई गई है।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
आरटीआई एक्टिविस्ट करनप्रीत सिंह ने केएल सहगल मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की जमीन पर कामर्शियल माल बनाने की शिकायत स्थानीय निकाय विभाग के डायरैक्टर और सैक्रेटरी से की थी। सैक्रेटरी ने इसकी जांच नगर निगम के कमिश्नर अभिजीत कपलीश को सौंपी है। अभिजीत कपलीश ने इसे लेकर एमटीपी बलविंदर सिंह रिपोर्ट मांगी है।
पढ़ें स्थानीय निकाय विभाग का आदेश
करनप्रीत सिंह ने आऱोप लगाया है कि जालंधर के कुछ संपन्न लोग भारतीय सिनेमा के बेमिसाल गायक केएल सहगल के नाम पर एक केएल सहगल मैमोरियल सोसाइटी बना कर सरकार की करोड़ों रुपए की जमीन डकार रहे हैं। इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ने केएल सहगल मैमोरियल को मेन रोड पर अरबों की जमीन को इस मकसद से लीज पर दिया कि मैमोरियल से जुड़े लोग उन गरीब बच्चों का भविष्य बनाएंगे, जो पैसे के अभाव में खेल और रंगमंच से दूर हैं।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
करनप्रीत सिंह के मुताबिक केएल सहगल के नाम से मैमोरियल ट्रस्ट बनाकर जालंधर के कुछ लोगों ने गरीब बच्चों को क्रिकेट सिखाने और उन्हें साहित्य की तरफ प्रमोट करने की आड़ में करोड़पति से अरबपति बन गए हैं, लेकिन गरीब बच्चों की आज तक क्लास भी नहीं लगी। अब ऊधम सिंह नगर में लीज पर ली गई सरकारी जमीन को केएल सहगल मैमोरियल ट्रस्ट ने पूरा माल बना दिया है। यही नहीं, इसे कामर्शियल माल को किराए पर चढ़ा दिया गया है।
आपको बता दें कि इससे पहले इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन रहे दलजीत सिंह आहलूवालिया और ईओ ने भी नोटिस जारी किया था। नोटिस को जारी करते हुए तीन दिन के भीतर जवाब मांगा गया था। लेकिन केएल सहगल मैमोरियल ट्रस्ट के प्रधान ने नोटिस का जवाब हीं नहीं दिया। इंप्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि मैमोरियल हाल जिस परपज के लिए दिया गया था, वह नहीं किया जा रहा है, बल्कि वहां इंस्टीट्यूट खोलकर कमाई की जा रही है। जिससे इस लीज को इंप्रूवमेंट ट्रस्ट रद्द करने जा रहा है।