डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले शहीदों के परिजनों को 25 लाख की सहायता राशि दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि पहले किसी दुर्घटना या हादसे में जान गंवाने वाले जवानों को कोई सहायता नहीं दी जाती थी। हमारी सरकार हादसे में जान गंवाने वाले शहीदों के परिवारों को 25 लाख की सहायता राशि देगी।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
सीएम मान ने कहा कि हम अपने शहीदों को बोझ नहीं समझेंगे, हर साल 9 करोड़ रुपये खर्च करेंगे। हमने घायल जवानों को दी जाने वाली सहायता राशि भी बढ़ा दी है। इसके साथ ही प्रथम विश्व युद्ध के शहीदों की विधवाओं की पेंशन 6 हजार से बढ़ाकर 10 हजार कर दी गई है।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
उन्होंने कारगिल विजय दिवस के मौके पर शहीदों को याद किया और कहा कि इस दिन सबसे ऊंची पहाड़ी पर तिरंगा झंडा फहराया गया था। इस अमर ज्योति में बलिदान का रक्त है, यह कभी नहीं बुझेगी। आज हमारे योद्धाओं द्वारा लड़ी गई लड़ाइयों पर फिल्में बन रही हैं। हमें अपनी विरासत, संस्कृति के साथ-साथ अपने शहीदों के बलिदान को भी याद रखना चाहिए।