डेली संवाद, कनाडा। Punjab News: विदेश से आए दिन पंजाबियों की मौत की खबरे सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर कनाडा से सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब के युवक की कनाडा में मौत हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवक का नाम जगजीत सिंह (17) बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
मृतक युवक बरनाला के गांव संधू कलां का रहने वाला बताया जा रहा है। बता दे कि जगजीत सिंह अभी दस दिन पहले ही पढ़ाई करने के लिए कनाडा गया था। मृतक युवक की बहन भी 4 महीने पहले ही कनाडा गई थी। जिसके बाद युवक भी कनाडा चला गया था।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
बताया जा रहा है कि परिवार ने बैंक से 35 लाख रुपये और आढ़ती से 11 लाख रुपये यानी कुल 46 लाख रुपये का कर्ज लिया और अपने दोनों बच्चों को शिक्षा और रोजगार के लिए विदेश भेजा था। इकलौते बेटे की मौत के बाद माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।