डेली संवाद, पटियाला। Crime News: पंजाब के पटियाला से बड़ी खबर सामने आ रही है खबर है कि पटियाला में बुधवार शाम एक घर में मां-बेटे की खून से लथपथ लाश मिलने से हड़कंप मच गया। शहीद उधम सिंह नगर क्षेत्र में गांव झील के पास दिनदहाड़े मां-बेटे की हत्या कर दी गई।
दोनों के शव घर के बाथरूम से बरामद होने पर इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। दोनों की पहचान 50 वर्षीय जसवीर कौर और 27 वर्षीय हरविंदर सिंह जग्गी के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, जग्गी के पिता सरकारी सेवा से रिटायर हैं। जग्गी ने पढ़ाई के दौरान कुछ समय तक ई-रिक्शा भी चलाया था। दोपहर को मां-बेटा घर पर थे। पिता काम से बाहर गए थे। शाम को जब वह लौटे तो घटना की जानकारी हुई। पड़ोसियों ने बताया कि उन्होंने कोई आवाज नहीं सुनी। जानकारी के मुताबिक, गुरमान सिंह एक ऑटो ड्राइवर है।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
बुधवार को भी वह ऑटो से काम पर गया था। शाम चार बजे घर लौटा तो कुंडी अंदर से बंद थी। कई बार खटखटाने के बाद भी किसी ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद ताला तोड़ दिया गया। अंदर जाकर देखा तो मां-बेटे का शव खून से लथपथ पड़ा था। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी, डीएसपी, एसएचओ और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।