डेली संवाद, चंडीगढ़। Highest Salary: अक्सर देखा गया है कि जो भारतीय विदेश जाकर बसना चाहते है उनकी पहली पसंद अमेरिका (America), कनाडा (Canada) या फिर यूरोप या फिर अन्य पश्चिमी देश होते है क्योंकि अक्सर लोगों को लगता है कि इन देशो में सबसे ज्यादा सैलरी मिलती होगी।
लेकिन हम आपको बता दे कि अध्ययन में पाया गया है कि प्रवासियों को सबसे ज्यादा वेतन देने के मामले में सऊदी अरब पहले स्थान पर है। सर्वे के आधार पर कंसल्टेंसी ईसीए इंटरनेशनल की रिपोर्ट में कहा गया है कि मध्य पूर्वी देश सऊदी अरब में मिडिल मैनेजर को सालाना औसतन 83,763 पाउंड यानी 88.64 लाख रुपये मिलते हैं।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
यह रकम दुनिया के किसी भी अन्य देश की तुलना में सबसे ज्यादा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल की तुलना में तीन फीसदी की कमी आई है, लेकिन इसके बावजूद यहां औसत वेतन अब भी सबसे ज्यादा है। कंसल्टेंसी ईसीए इंटरनेशनल की रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि लागत के आधार पर मुनाफा कमाने के मामले में सऊदी अरब पहले स्थान पर नहीं है।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
कंपनी के पारिश्रमिक और नीति सर्वेक्षण प्रबंधक ओलिवर ब्राउन ने कहा: ‘हो सकता है कि वे समग्र रैंकिंग में शीर्ष पर न हों। मध्य पूर्व में प्रवासी मजदूरी लोगों को वहां जाने के लिए प्रोत्साहित करने के एक तरीके के रूप में अविश्वसनीय रूप से उदार है। यद्यपि लाभ की लागत कम है और व्यक्तिगत कर कटौती के साथ संयुक्त है, समग्र पैकेज की लागत अधिक किफायती है।