डेली संवाद, चंडीगढ़। Netweb Technologies share price: नेटवेब टेक्नोलॉजी के आईपीओ (Netweb Technologies IPO) ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इस आईपीओ की आज गुरुवार को स्टॉक एक्सचेंजों पर बंपर लिस्टिंग हुई है। नेटवेब का शेयर (Netweb Share) बीएसई पर 88.50 फीसदी या 442.50 रुपये के प्रीमियम के साथ 942.50 रुपये पर लिस्ट हुआ है।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
नेटवेब टेक्नोलॉजी कंपनी की स्थापना साल 1999 में हुई थी। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी ने 46.94 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट की सूचना दी थी। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का कुल राजस्व 445.65 करोड़ रुपये रहा था। नेटवेब टेक्नोलॉजी के शेयरों की बंपर लिस्टिंग के बाद शुरुआती कारोबार में इस शेयर में गिरावट देखने को मिली।
लोग लिस्टिंग गेन पर मुनाफावसूली करते दिखे। सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर यह शेयर बीएसई पर 6.76 फीसदी या 63.70 रुपये की गिरावट के साथ 878.80 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। इस तरह आईपीओ निवेशकों का रिटर्न घटकर 75.76 फीसदी पर आ गया था। इस समय बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 4,930.63 करोड़ रुपये था।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
नेटवेब टेक्नोलॉजी का आईपीओ 17 जुलाई से लेकर 19 जुलाई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को 101 गुना सब्सक्राइब किया गया था। कंपनी ने शेयर का प्राइस बैंड 475 रुपये से लेकर 500 रुपये तय किया था। यह कंपनी हाई एंड कम्यूटिंग सलूशन प्रदान करती है। इनके बनाए कंप्यूटर को 11 बार दुनिया के टॉप सुपर कम्प्यूटर के रूप में चुना गया था।