डेली संवाद, राजस्थान। PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 27 जुलाई 2023 को राजस्थान के सीकर से किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त जारी करेंगे। केंद्र सरकार की ओर से 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 2000-2000 रुपये भेजे जाएंगे।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
किसानों को कुल 17 हजार करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी। ये रकम आपको मिलेगी या नहीं? आप लाभार्थी सूची में अपना नाम जांच सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने राजस्थान दौरे के दौरान आज सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त जारी की है।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
खास बात यह है कि इस योजना के तहत अब तक 13वीं किस्त ट्रांसफर की जा चुकी है। सरकार इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये ट्रांसफर करती है। यह राशि चार माह के अंतराल पर दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में भुगतान की जाती है।
आइए जानते हैं कि आप कैसे अपना नाम लिस्ट में चेक कर सकते हैं:
- सूची में अपना नाम जांचने के लिए आपको प्रधानमंत्री किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
- होमपेज पर आपको फॉर्मर कॉर्नर का विकल्प दिखाई देगा, यहां क्लिक करें
- अब आपको लाभार्थी सूची पर क्लिक करना होगा
- अगले पेज पर आपको राज्य, जिला, गांव आदि की जानकारी देनी होगी।
- Get Report पर क्लिक करें
- पूरी जानकारी अब आपके सामने खुल जाएगी
लाभार्थी किसान आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं। अगर स्टेटस में NO दिख रहा है तो इसका मतलब है कि आपको रकम नहीं दी जाएगी. स्टेटस चेक करने के लिए फॉर्मर कॉर्नर में बेनिफिशियरी स्टेटस पर जाएं। यहां आपको अपना मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद Get Data पर जाएं, स्टेटस की जानकारी सामने आ जाएगी।