डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: भारत सरकार द्वारा आतंकवादी घोषित अवतार सिंह उर्फ खंडा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि अवतार सिंह खंडा के शव को भारत लाने वाली याचिका पर पर केंद्र सरकार ने पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में अपना जबाव दाखिल किया है।
केंद्र सरकार ने कहा कि उनके पास अवतार सिंह उर्फ खंडा की भारतीय नागरिकता का सबूत नहीं है। खुफिया जानकारी के मुताबिक खालिस्तान समर्थक खांडा (35) ने भारत में खालिस्तान आंदोलन को पुनर्जीवित करने के लिए दुबई में ‘वारिस पंजाब’ प्रमुख अमृतपाल को तैयार किया था।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
खांडा की बहन जसप्रीत कौर ने अपने भाई के शव को भारत लाने के लिए पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। उन्होंने मांग की थी कि उनके भाई का अंतिम संस्कार मोगा में किया जाए जिसपर आज केंद्र सरकार ने जबाव दिया है।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
उधर, ब्रिटेन की वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस अवतार सिंह खांडा की मौत की जांच कर रही है। हालाँकि, खालिस्तानी समर्थक का कहना है कि कि खांडा को भारतीय खुफिया एजेंसियों द्वारा जहर दिया गया था। हालाँकि, वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस को खांडा की मौत में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।