डेली संवाद, चंडीगढ़: Punjab Weather Update: पंजाब के सभी जिलों में आज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद अमृतसर, गुरदासपुर और पठानकोट में गरज के साथ बारिश हो रही है। पंजाब में बारिश सामान्य रहने की उम्मीद है लेकिन हिमाचल में बारिश के बाद नदियों में पानी एक बार फिर बढ़ने के आसार हैं।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
बता दें कि मौसम विभाग ने बुधवार को पूरे पंजाब में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। साथ ही लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है। विभाग ने मौसम को लेकर राज्य में येलो अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग का कहना है कि पंजाब के तीनों इलाकों दोआबा, माझा और मालवा में बारिश होगी।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हालांकि पिछले 2-3 दिनों से नदियों के जलस्तर में वृद्धि नहीं होने से कुछ राहत थी और जन-जीवन भी सामान्य होने लगा था, लेकिन अब नदियों के जलस्तर में पंजाब में बारिश से घट सकती है बारिश… ब्यास, रावी और सतलुज नदियाँ पहले से ही तेज़ गति से बह रही हैं और अब इनमें पानी और बढ़ सकता है।