डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: शहर में एक बार फिर से फायरिंग की घटना सामने आई है। फायरिंग के बाद मोहल्ले में सनसनी फैल गई है। फायरिंग की यह घटना लद्देवाली इलाके में बताई जा रही है। सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंची और लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में खंगाल रही है।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक लद्देवाली इलाके में गुरुद्वारा सिंह सभा के नजदीक अज्ञात बाइक सवार नौजवानों द्वारा असलहे से फायर किया गया है। इस घटना के कारण पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। ये घटना उस समय घटी जब इलाके का संदीप खोसला सैर करने के लिए घर से बाहर निकला।
सैर करते समय अचानक 2 नौजवान बाइक पर सवार होकर आए और उन्होंने संदीप खोसला के पास आकर एकदम से गोलियां चला दीं जिसके उपरांत उक्त व्यक्ति ने बड़ी मुश्किल से भाग कर अपनी जान बचाई। इस वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार नौजवान मौके से भाग निकले।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
चश्मदीद संदीप खोसला के मुताबिक बाइक पर सवार होकर आए लड़कों ने अचानक फायरिंग की। उन्होंने हल्ला मचाना शुरू किया, तो वे भाग निकले। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का जायज़ा लिया और आगे की जांच की जा रही है। साथ ही आस-पास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की भी चेकिंग की जा रही है।