डेली संवाद, चंडीगढ़। Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol Diesel Rate) हर दिन सरकारी तेल कंपनियों द्वारा जारी किए जाते हैं। आज की बात करें तो आज कच्चे तेल की कीमत (Crude Oil Price) में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमी दर्ज की जा रही है। आज डब्ल्यूटीआई और ब्रेंट क्रूड ऑयल दोनों लाल निशान पर कारोबार कर रहा है।
ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) में आज 0.80 फीसदी की कमी देखी जा रही है और यह 83.57 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) के दाम में 0.70 फीसदी की कमी देखी जा रही है और यह 79.53 डॉलर प्रति बैरल को पास कारोबार कर रहा है।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
आज चार महानगर में से एक चेन्नई में पेट्रोल-डीजल दोनों के दाम में कटौती देखी जा रही है। यहां पेट्रोल 11 पैसे और डीजल 9 पैसे सस्ता होकर 102,63 रुपये और 94.24 रुपये लीटर बिक रहा है। अजमेर में पेट्रोल 51 पैसे और डीजल 47 पैसे सस्ता होकर 108.89 रुपये और 94.10 रुपये लीटर बिक रहा है। आज अमृतसर में पेट्रोल 22 पैसे और डीजल 21 पैसे सस्ता होकर 98.5 रुपये और 88.83 रुपये लीटर बिक रहा है।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
लखनऊ में पेट्रोल 19 पैसे और डीजल 18 पैसे सस्ता होकर 96.43 रुपये और 89.63 रुपये लीटर बिक रहा है। नोएडा में पेट्रोल 6 पैसे सस्ता होकर 96.92 रुपये, डीजल 90.08 रुपये लीटर बिक रहा है। गुरुग्राम में पेट्रोल 12 पैसे सस्ता होकर 96.89 रुपये और डीजल 11 पैसे सस्ता होकर 89.77 रुपये लीटर बिक रहा है।
- कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये लीटर
- मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये लीटर
- चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये लीटर
- नई दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये लीटर।