डेली संवाद, बठिंडा। Police Raid: पंजाब में पुलिस द्वारा लगातार फर्जी IELTS Centers और इमिग्रेशन सेंटर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी के चलते पुलिस ने आज पंजाब के जिला बठिंडा में इमीग्रेशन और IELTS Centers पर छापेमारी की है।
जिसके चलते पुलिस ने तीन 3 सैंटरों के मालिक पर मामला भी दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि यह तीन आईलेट्स सेंटर बिना लाइसेंस के सेंटर चला रहे थे जिसके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन तीनों सेंटरों के मालिक पर मामला दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
अजीत रोड स्थित मेफ्लावर इमिग्रेशन सेंटर के मालिक हरजीत सिंह सिद्धू, ग्रे मीटर इमिग्रेशन एंड आईलेट्स सेंटर के मालिक मनीष कुमार और तलवंडी साबो में स्थित ग्रे स्टोन इमीग्रेशन एंड आईलेट्स सेंटर के मालिक व उसके पार्टनर पर ममला दर्ज किया गया है। फिलहाल सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। यहां हम आपको बता दे कि पंजाब में आए दिन फर्ज ट्रेवल एजेंट भोले भाले लोगों के साथ ठगी करके उनसे लाखों रुपए ठग लेते है। जिसके कारण पुलिस द्वारा जिलाधीश के आदेशों पर लगातार इमीग्रेशन व आइलेट्स केंद्रों की चैकिंग की जा रही है।