डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब में कर्मचारियों के बाद अब रेवेन्यू ऑफिसर्स एसोसिएशन ने भी अपनी हड़ताल वापस ले ली है। सभी तहसीलों और उपतहसीलों में तहसीलदार और नायब तहसीलदार काम पर लौट आए हैं और रजिस्ट्रियां शुरू हो गई हैं। राजस्व अधिकारी संघ के अध्यक्ष गुरदेव सिंह धाम ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि सरकार ने उनकी मांगें मानने का आश्वासन दिया है।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
इसके बाद आज राजस्व अधिकारी संघ ने अपनी हड़ताल वापस लेने का फैसला किया है। सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार तहसीलों में लौट आए हैं और रजिस्ट्रियों और अन्य राजस्व विभागों से जुड़े काम शुरू हो गए हैं। बता दें कि राजस्व अधिकारियों का कहना है कि सरकार मांगें नहीं मानती और विधायक-नेता उन्हें बेवजह परेशान करते हैं।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
पंजाब रेवेन्यू ऑफिसर्स एसोसिएशन का कहना है कि उनके कई मुद्दे सरकार के पास लंबित हैं। उन्हें जानबूझ कर तंग किया जा रहा है। दो बार मुख्यमंत्री से मुलाकात हो चुकी है लेकिन अभी तक उनकी समस्याओं का कोई समाधान नहीं निकला है। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि 22 जुलाई को लुधियाना में विधायकों को तहसीलदार-नायब तहसीलदार और स्टाफ ने परेशान किया था।