डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: पंजाब के कई इलाकों में आज सुबह से बारिश हो रही है। माझा और मालवा में आज बादल छाए रहेंगे और धूप के साथ ह्यूमस भी परेशान रहेगा। आज पूर्वी मालवा के 10 जिलों में येलो और ऑरेंज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यह अलर्ट मानसा, संगरूर, बरनाला, पटियाला, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, लुधियाना, मोगा, जालंधर और शहीद भगत सिंह नगर में जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
मौसम विभाग ने पिछले 7 दिनों के आंकड़े जारी किए हैं। पंजाब में पिछले हफ्ते सामान्य बारिश दर्ज की गई है लेकिन 10 जिले ऐसे हैं जहां सामान्य से कम बारिश हुई है। वहीं, फरीदकोट, अमृतसर, मोहाली और तरनतारन ऐसे जिले हैं जहां सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने अगले सप्ताह भी सामान्य बारिश की भविष्यवाणी की है। अगले सप्ताह तापमान भी सामान्य रहेगा।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन और होशियारपुर में 3 अगस्त तक औसतन 5 मिमी बारिश होने की उम्मीद है। पंजाब के बाकी हिस्सों में मौसम विभाग ने औसतन 5 से 10 मिमी बारिश का अनुमान लगाया है। इसके साथ ही पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से भाखड़ा बांध और पौंग बांध में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। जानकारी के अनुसार पौंग डैम से 55000 क्यूसिक पानी छोड़ा गया है।