डेली संवाद, तमिलनाडु। Fire Accident News: तमिलनाडु से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि तमिलनाडु के कृष्णागिरि जिले में एक पटाखा फैक्टरी में बड़ा विस्फोट हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
बताया जा रहा है कि तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में शनिवार को पटाखा बनाने की यूनिट में धमाका हो गया। इसमें तीन महिलाओं सहित आठ लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जिले के पझायापेट्टई में पटाखा बनाने की यूनिट में सुबह करीब 10 बजे यह हादसा हुआ।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
2 महिला मजदूर पटाखा बनाने में इस्तेमाल होने वाले बारूद को उठाकर ले जा रही थीं। तभी उसमें धमाका हो गया। इस विस्फोट के कारण आसपास के कुछ मकान और दुकाने भी क्षतिग्रस्त हो गई है। यूनिट में करीब 12-15 मजदूर काम कर रहे थे। इनमें से कई घायल हो गए।