डेली संवाद, चंडीगढ़। Gold-Silver Price: सोने और चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। अगर आप इनमें निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो यह समय उपयुक्त हो सकता है। सर्राफा बाजार में 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 56,550 रुपये और 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 59,380 रुपये तय की गई है। जबकि चांदी 79,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकेगी।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
चांदी की कीमत में शनिवार को 2,000 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। जिसके बाद यहां चांदी 79,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकेगी। शुक्रवार शाम तक यहां चांदी की कीमत 81,500 रुपये प्रति किलोग्राम थी। मनीष शर्मा ने बताया कि 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत में 350 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है। शुक्रवार शाम को 22 कैरेट सोना 56900 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिका।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
साथ ही शनिवार को इसकी कीमत 56,550 रुपये तय की गई है। यानी कि कीमत 350 रुपये कम हो गई है। वहीं शुक्रवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना 59,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खरीदा। शनिवार को इसकी कीमत 59,380 रुपये तय की गई है। यानी कीमत 370 रुपये कम हो गई है। अगर आप सोने के आभूषण खरीद रहे हैं तो गुणवत्ता को कभी नजरअंदाज न करें। हमेशा हॉलमार्क देखकर ही खरीदारी करें। यह सोने की सरकारी गारंटी है।