डेली संवाद, पटियाला। Punjab News: गत दिवस पटियाला में मां और बेटे की हत्या कर दी थी। अब इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस हत्याकांड के दोषी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, दोहरा हत्याकांड लूट की नीयत से किया गया था। पुलिस ने एक आरोपी को काबू कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी हरजीत सिंह राजस्थान के बूंदी का रहने वाला है और मृतका की देवरानी की बहन का बेटा है। उसका घर में आना जाना था। उसने विदेश जाने की चाहत में पैसों के लिए वारदात को अंजाम दिया है। इस दौरान जांच में जुटी पुलिस के हाथ कुछ सबूत भी लगे थे जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए यह हैरानीजनक सच सामने आया है।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी हरजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार शाम को जसवीर कौर (50) और उनके बेटे हरविंद्र सिंह उर्फ जग्गी (26) की खून से लथपथ शव बाथरूम से मिले थे। आसपास के लोगों के मुताबिक जब हरविंद्र सिंह के पिता गुरमुख सिंह शाम को घर लौटे तो कई बार दरवाजा खटखटाया लेकिन काफी देर तक किसी ने दरवाजा नहीं खोला।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
उन्होंने कई बार अपने बेटे और पत्नी को आवाज भी लगाई लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद गुरमुख सिंह ने पास के एक घर से सरिया लेकर अंदर से कुंडी को तोड़ा। अंदर प्रवेश करने पर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। सोफे और कमरे में रखे बेड में खून के छींटे थे। उसने बाथरूम का दरवाजा खोला तो अंदर खून से लथपथ जसवीर कौर और जग्गी का शव पड़ा था। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।