डेली संवाद, मोहाली। Punjab News: पंजाब इंस्टीट्यूट आफ स्पोर्टस ( पी. आई. एस.) के मोहाली सैंटर में खिलाड़ियों के सुबह के खाने के दौरान सेहत ख़राब होने की आयी मीडिया रिपोर्टों का गंभीर नोटिस लेते हुये पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने जांच के आदेश देते हुये तीन दिनों के अंदर कार्रवाई रिपोर्ट माँगी है।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
मीत हेयर ने विभाग के विशेष मुख्य सचिव को इस सभी मामले की जांच करके इसकी एक्शन टेकन रिपोर्ट तीन दिनों के अंदर सौंपने के लिए कहा है। खेल मंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों की सेहत के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा और सरकार खिलाड़ियों की सेहत एवं सुरक्षा के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है।