डेली संवाद, जालंधर। Fraud Travel Agent: पंजाब में जैसे-जैसे विदेश जाने के चलन बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे ही विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले भी बढ़ते जा रहे है। आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते है यहां विदेश भेजने के नाम पर फर्जी एजेंटो द्वारा लाखों की ठगी की जाती है।
ऐसा ही एक मामला जालंधर से सामने आ रहा है यहां एक महिला वकील ने मां-बेटी के खिलाफ ठगी करने का मामला दर्ज किया है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी मां का नाम बलविंद्र कौर और बेटी का नाम प्रीत कौर बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार दोनों मां बेटी ने जालंधर कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाली मोनिका पुत्री राम सरूप निवासी मोहल्ला कोट राम दास से 2.40 लाख लेकर आश्वासन दिया था, उन्हें LLM की पढ़ाई के लिए ऑफर लैटर मिल जाएगा। लेकिन न तो ऑफर लेटर मिला और न ही पैसे वापिस।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
पीड़ित महिला मोनिका ने दोनों से अपने पैसे वापस मांगे तो मां-बेटी ने उन्हें जान से मारने की धमकियां देनी शुरू कर दीं। साथ ही बलविंदर कौर ने कहा था कि उसकी बेटी इंगलैंड में ही इमिग्रेशन कंपनी में काम करती है। वह उन्हें इंगलैंड में एडमिशन दिला देगी। मोनिका ने दोनों मां बेटी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवा दिया है।