डेली संवाद, चंडीगढ़। Income Tax Return: वित्त वर्ष 2022-23 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करने की आखिरी तारीख आज खत्म हो रही है। इसका मतलब है कि आपके पास बिना जुर्माने के आईटीआर दाखिल करने के लिए आज रात 12 बजे तक का समय है। आयकर विभाग के मुताबिक, 30 जुलाई शाम 6:30 बजे तक 6 करोड़ आईटीआर दाखिल किए गए, जिनमें से करीब 26.76 लाख आईटीआर अकेले 30 जुलाई को दाखिल किए गए।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
अगर आप समय पर आईटीआर दाखिल नहीं करते हैं तो आपको बाद में रिटर्न दाखिल करने पर जुर्माना भरना पड़ सकता है। यदि किसी व्यक्तिगत करदाता की वार्षिक आय 5 लाख रुपये से अधिक है, तो उसे 5000 रुपये विलंब शुल्क देना होगा। यदि करदाता की वार्षिक आय 5 लाख रुपये से कम है, तो उसे विलंब शुल्क के रूप में 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
अगर कोई व्यक्ति किसी कंपनी में पार्टनर है और उस फर्म का ऑडिट जरूरी है तो वह व्यक्ति अगले 30 सितंबर तक आईटीआर भर सकता है। आयकर विभाग के मुताबिक, 30 जुलाई दोपहर 1 बजे तक 583 करोड़ आईटीआर दाखिल किए जा चुके थे। यह आंकड़ा पिछली बार 31 मार्च 2023 तक दाखिल किए गए कुल रिटर्न से ज्यादा है। पेनल्टी समेत 7.78 करोड़ रिटर्न दाखिल किए गए थे।